मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर की बैठक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने को लेकर संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को सुबह सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया। वहीं फैंसी फुटबाॅल एवं क्रिकेट मैच के आयोजन के साथ साथ संध्या समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावे शहर के सभी चौक चैराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं तथा उनके स्थलों का यदि जर्जर है तो उसे ठीक कर रंग रोगन करने तथा उसकी सजावट का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावे पोलो मैदान की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की भी व्यवस्था का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन रेडक्रास सोसायटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान की अपील की। इसके अलावे विद्यालयों में पौधारोपण की भी सहमति दी गयी। पोलो ग्राउंड के चारो तरफ 150 झंडों को लगाने का निर्देश दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के मुख्य मार्गांे के गड्ढ़ों को भरने की अपील की गयी, जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सड़कों के गड्ढ़ों को भरवाने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 7 अगस्त से सभी कैडेटों द्वारा पूर्वाभ्यास प्रारंभ किया जाएगा जो 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार सैन्य पुलिस – 9 के एक प्लाटून, जिला आरक्षी बल के तीन प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून, जिला आरक्षी महिला बल एक प्लाटून, एनसीसी, सीनियर छात्र 9 बिहार बटालियन एनसीसी के दो प्लाटून, बीआरएम काॅलेज की महिला बटालियन की एक प्लाटून परेड में भाग लेंगे। इसके अलावे नोट्रेडैम के बच्चों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी जाएगी।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम की शुरूआत हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर प्रातः 8 बजे माल्यार्पण से प्रारंभ होगा। श्री कृष्ण सेवा सदन में 8ः35 बजे, पोलो मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम 09ः05 बजे, आयुक्त प्रमंडलीय प्रशासनिक भवन में 9ः45 बजे, समाहरणालय में 10ः00 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10ः20 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10ः30 बजे, सूचना भवन कार्यालय में 10ः40 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10ः50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 11ः00 बजे, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी में 11ः10 बजे, कारगिल चैक (विजय चौक) बेकापुर में 11ः20 बजे तथा नवीन आरक्षी केंद्र मुंगेर में 11ः30 बजे निर्धारित है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक चैबंद व्यवस्था रखी जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह स्थल के साथ-साथ पूरे शहर में सुरक्षा हेतु पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी, साथ ही पुलिस गश्ती भी किया जाएगा।