
बांका । अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक बालू घाट पर सोमवार की देर रात बालू के अवैध खनन के दौरान ट्रैक्टर से दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक समिका साह (50) के भाई रामविलास साह ने बताया कि उनके भाई सोमवार की देर रात करीब दो बजे शौच के लिए चांदन नदी में गया था। जहां करीब दो दर्जन ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे थे। शौच करने के दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई तथा उनके भाई को कुचलते हुए वहां से भाग निकला। उस समय वह नदी किनारे मोटर से खेतों में पटवन कर रहे थे। भाई के साथ घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी तथा घायल भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ विद्यासागर ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से नदी से बालू उठाव बंद था लेकिन सोमवार की रात में करीब दो दर्जन ट्रैक्टर बालू उठाव कर रहे थे। इधर ट्रैक्टर से दब कर एक व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही सभी ट्रैक्टर नदी से भाग निकले तथा बालू माफिया रात से ही मामले को मैनेज करने में लग गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सदलबल अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इस मामले को लेकर मादाचक के ग्रामीणों में तनाव व्याप्त है।