
भागलपुर। भागलपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। इसके साथ ही शराब को ढोने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे दो कारें भी पुलिस ने जप्त कर ली है। एक चालक तो मौके से फरार हो गया लेकिन दूसरे को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक भागलपुर सीनियर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग होते हुए अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप आने वाली है। इसके बाद बाईपास टीओपी थाना के थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार को इसकी जानकारी दी गई। बाईपास टीओपी थाना के थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात गश्ती दल जय शंकर दुबे एवं पुलिस बल के द्वारा बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर दो डिजायर गाड़ी से विभिन्न विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया साथ ही दोनों गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है, वहीं एक चालक मौके से फरार हो गए और एक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
वहीं थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है कि बैकवर्ड फॉरवर्ड लिकेज का भी पता लगाया जा रहा है हालांकि झारखंड राज्य के बोकारो से अंग्रेजी शराब की खेप आ रही थी और बेगूसराय में इसे खपाने की तैयारी चल रही थी। आपको बताते चलें कि एक ओर जहां बिहार पुलिस डाल-डाल है तो वहीं शराब तस्कर भी पात पात हैं।