भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बाखरपुर थाना का किया निरीक्षण
- भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बाखरपुर थाना का किया निरीक्षण ...
पीरपैंती …
वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर बाबूराम ने शनिवार को बाखरपुर थाना एवं बिहार झारखंड सीमा पर स्थित मिर्जाचौकी बैरियर का निरीक्षण किया । वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर से सीधे बाखरपुर थाना पहुंचे और थाने के विभिन्न कांडों का रिव्यू किया । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया की बाखरपुर थाने के लिए सरकार की तरफ से भूमि उपलब्ध करा दी गई है और बाखरपुर थाना के नए भवन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है । उन्होंने कहा कि पीरपैंती क्षेत्र झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है एवं यहां अपराध नियंत्रण और शराबबंदी पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है । वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा इंटेलिजेंस लगाए बिना शराब बंदी पर पूर्ण रूप से काबू नही पाया जा सकता । वहां से लौटने के बाद वह पीरपैंती थाना पहुंचे और थाने परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया । उसके बाद बिना किसी कार्यक्रम के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम बिहार झारखंड के सीमा पर स्थित बिहार बैरियर पर पहुंचे और बैरियर का निरीक्षण किया । करीब 5 मिनट तक वह वहां रुके और वापस भागलपुर के लिए निकल गए । वरीय पुलिस अधीक्षक , भागलपुर के साथ कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव नंदन सिंह , पीरपैंती थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद के साथ पुलिस बल भी साथ थे




