
पटना। पार्टी मुख्यालय अन्तर्गत जदयू के पटना जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में पटना जिला जनता दलयू कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों के सम्बंध में समग्र रूप से चर्चा हुई एवं 15 जून को महागठबंधन की ओर से आयोजित धरना-प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मौके पर मौजूद पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, संविधान पर हमला और जातिगत गणना जैसे तमाम गंभीर मुद्दों पर बूथ स्तर तक भाजपा के केंद्र सरकार का पोल खोलने का संकल्प लिया।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमण्डल प्रभारी सन्तोष पान, पूर्व सांसद डाॅ.रंजन प्रसाद यादव, मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी वाल्मीकि सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी, पूर्व विधायक सुखदेव त्यागी, प्रदेश महासचिव नूतन पासवान सहित पटना जिले के तमाम विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण मौजूद थे।



