बिहारराजनीति

बिहार के प्रत्येक विधानसभा के 100 स्थान पर 100 लोगों के साथ मन की बात को सुना जाएगा : सुनील ओजा

बिहार में सरकार का एकवाल खत्म हो गया : सम्राट चौधरी

बिहार में हुए घटना के बारे में मुख्यमंत्री को कुछ पता नहीं रहता है : विजय सिन्हा

पटना l प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात के 100 बे एपिसोड पर आगामी 30 अप्रैल को बिहार के प्रत्येक विधानसभा के 100 स्थान पर 100 लोगों के साथ सुना जाएगा l बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओजा ने आज सांसद भाजपा विधानमंडल दल एवं प्रदेश पदाधिकारी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में देश के विभिन्न क्षेत्र विभिन्न सामाजिक संगठन अविस्मरणीय कार्यों तथा समाज के प्रेरक लोगों के बारे में लगातार चर्चा करते रहें वे हमेशा छात्रों महिलाओं युवाओं तथा देश की सीमा की रक्षा करने वाले जवानों हौसला बढ़ाने का काम मन की बात में किया है l
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात के 100 एपिसोड को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है l बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तैयारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है उन्होंने कहां के बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है शराब से रोज लोग मर रहे हैं किंतु बिहार के मुख्यमंत्री महागठबंधन को एकजुट करने में लगे है l पार्टी के द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के पुण्यतिथि पर आयोजित 23 अप्रैल के कार्यक्रम को तथा आगामी 22 एवं 23 अप्रैल को बिहार के प्रत्येक जिलों में आयोजित भामाशाह जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को पूरी मुस्तैदी से लगना है l
भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया को बिहार की जनता की चिंता नहीं बिहार में कोई भी घटना होती है कुछ पता ही नहीं रहता पता नहीं किस काम में लगे हैं चंपारण में शराब से हुई मौत पर प्रशासन का रवैया बेहद ही संवेदनहीन है जबरन लोगों को प्रशासन के दबाव में अंतिम संस्कार करवाया गया l इस तरह की घटना के बाद भी बिहार के मुख्यमंत्री का हृदय नहीं पसीजता है l सभी विधायक विधान पार्षद अपने क्षेत्र की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाए l बैठक का संचालन विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी ने किया l
इस अवसर पर आज नवनिर्वाचित विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह एवं जीवन कुमार का अभिनंदन किया गया l
इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद श्रीमती रेनू देवी सांसद राजीव प्रताप रूडी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल रामकृपाल यादव अजय निषाद रामादेवी सतीश चंद्र दुबे शंभू शरण पटेल बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह सांसद प्रदीप सिंह गोपाल जी ठाकुर अशोक यादव सहित सभी विधायक विधान पार्षद पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button