प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर जदयू की नगालैंड प्रदेश इकाई के सभी सदस्यों ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थामा
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जदयू की नगालैंड प्रदेश इकाई मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पूरी राज्य इकाई ने जदयू को छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का दामन थामा है।
लोजपा (रा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का पार्टी में अभिनंदन किया है। चिराग ने उम्मीद जताई है कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोग पार्टी के सिद्धान्तों का पालन करेंगे और पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। चिराग ने कहा कि तमाम झंझावातों के बावजूद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने ना तो हिम्मत हारी है ना सिद्धान्तों से समझौता किया है। वह अपनी विचारधारा पर तटस्थ है और यही वजह है कि आज देश भर से भारी तादाद में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि लोजपा (रामविलास) नगालैंड के समुचित विकास और नागा मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध रहेगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने जदयू से पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया है भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की देशभर में बढ़ती लोकप्रियता और पार्टी के सिद्धांतों और विचारों के प्रति लोगों की आस्था का यह ज्वलंत प्रमाण है! लोजपा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार ने की मौजूदगी में जदयू नागालैंड इकाई के सभी नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।