क्राइम

परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात पंकज कुमार जायसवाल पर छात्रों ने किया जानलेवा हमला

  • बांका जिला के बाराहाट हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर घटी घटना
  • छात्र रजा उल के नेतृत्व में हुआ हमला

बांका। बांका जिला के बाराहाट हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अमरपुर के कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल पर छात्र रजा उल और उसके दोस्तों ने जानलेवा हमला किया। घटना द्वितीय पाली की समाप्ति के बाद घटी।  छात्र रजा उल और उसके दोस्तों ने लाठियों और डंडों से लैस होकर उन पर जानलेवा हमला किया, जिसमें कल्याण पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद मौजूद केंद्र पर कर्मियों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया गया। जहां पर जख्मी अधिकारी का उपचार किया गया। हालांकि उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर किया गया। लेकिन वह अपने परिजनों के पास भागलपुर चले गए। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्ति के दौरान जैसे ही वह घर जाने के लिए निकले पूर्व से घात लगाए बैठे छात्र रजा उल पिता नूर आलम रोल कोड 72025 रोल नंबर 2303 0124 उच्च विद्यालय जयपुर ने अपने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया। तकरीबन 25 की संख्या में छात्रों ने घेर कर उनके साथ मारपीट की। अधिकारी के मुताबिक पूर्व में इस छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो गया था। जिसकी वजह से वह छात्र को अच्छी तरह से पहचान रहे थे। इस संबंध में अधिकारी के द्वारा बाराहाट थाना को लिखित आवेदन देकर आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि डॉ. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट के मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button