
पटना। 14 अप्रैल को पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। जयंती समारोह के उद्घाटनकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यातिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद रहेंगे।
जयंती समारोह की पूर्व संध्या 13 अप्रैल को प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाली जाएगी।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार देश में संघीय एवं संवैधानिक ढांचे पर हमला कर रही है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा समाज के कमजोर वर्गो के लिए दिये गये संविधानिक शक्ति उन्हे रास नही आ रही है। इस लिए जदयू ने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 4 मार्च से 2023 से लगातार अब तक 97 अनुमंडलों में भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब के संदेश को पहुँचाने का काम किया है। 14 अप्रैल को पार्टी पंचायत स्तर पर बाबा साहेब की जयंती मनायगी एवं जयन्ती के पूर्व संध्या 13 अप्रैल को पंचायतों में चिन्हित स्थान पर दीप/मोमबत्ती जलाकर प्रकाशउत्सव मनायगी।
बैठक की अध्यक्षता जदयू पटना महानगर के अध्यक्ष मो. आसिफ कमाल ने की।