पंचतत्व में विलीन हुए शिक्षा मंत्री, पुत्र ने दी मुखाग्नि
- दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलीन हो गये। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
- पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
- भंडारीदह दामोदर नदी घाट पर अंतिम दर्शन को भारी जनसैलाब उमड़ा था।
- नम आँखों से जगरनाथ दादा अमर रहें के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजेमान रहा।
बोकारो । दिवंगत शिक्षा मंत्री का अंतिम दर्शन करने, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवं दुख के इस घड़ी में परिजनों को ढ़ाढ़स बांधने *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो, माननीय श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन, कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर, राज्यसभा सदस्या डा. महुआ मांझी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री योगेन्द्र महतो, बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण, सचिव श्री के रवि कुमार, विभिन्न पार्टियों के प्रदेश/जिला के अध्यक्ष/कार्यकर्ता आदि शामिल हुए।
डीआइजी श्री मयूर पटेल, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन झा, डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, डीपीएलआर श्री मेनका, एसी श्री सादात अनवर* समेत जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी/कर्मी दायित्वों के निर्वाहन के लिए दिनभर डटे रहें।