बिहार

नीतू नवगीत ने सुनाये होली गीत और कहा- शहर को रखें स्वच्छ एवं सुंदर

पटना। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर और बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने पटना के गांधी घाट पर लोकगीतों और होली गीतों के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता जागरूकता अभियान में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता के लिए सबका सहयोग और सबका साथ चाहिए। पटना नगर निगम की ओर से हर गली मोहल्ले की सफाई की व्यवस्था की गई है। हर घर से कचरा उठाने की व्यवस्था की गई है। हमें निगम के साथ सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। जिस तरह से स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है उसी तरह से स्वच्छ शहर में ही स्वच्छ आवासीय परिसर होता है। सिर्फ घर की सफाई कर लेने से कुछ नहीं होता। अपने आसपास के एरिया को भी साफ रखना जरूरी है। स्वच्छ शहर के पटना नगर निगम के संकल्प को मजबूती देने के लिए हर व्यक्ति को अपना व्यवहार बदलना होगा और स्वच्छता के प्रति समर्पित रहना होगा। नीतू नवगीत ने स्वच्छता का संदेश देने वाले अनेक गीत भी गाए। उन्होंने दर्शकों को कई होली गीत भी गा कर सुनाए। होलिया में उड़े ला गुलाल, बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले, होली खेले मसाने दिगंबर होली खेले मसाने, कान्हा मार ना ऐसे गुलाल से रंग बरसे राधा के गाल, कान्हा होलिया में रंग बरसे बाकी ना होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, सिया निकली अवधवा की ओर होलिया खेले राम लला जैसे होली गीतों पर दर्शक खूब आनंदित हुए । गंगा जी के निर्मलता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने मांगीला हम वरदान है गंगा मैया मांगेला हम वरदान तथा गंगोत्री से चलेली गंगा मैया जग के करे उद्धार जैसे गीत सुनाए। कार्यक्रम में अनुपम कृष्णा ने की बोर्ड पर और सतीश सिंह ने ढोलक पर लोक गायिका नीतू नवगीत के साथ संगत किया। नीतू नवगीत ने कहा कि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 9500 अंकों का हो रहा है जो पिछली बार 7500 अंक का था। इसके लिए निगम द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। टीम के लोग अपना काम कर रहे हैं लेकिन यदि नागरिकों से सहयोग नहीं मिला तो फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना शहर को कम अंक प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों के सड़क पर थूकने की आदत पर सर्वेक्षण में 80 अंक काटे जाएंगे।शौचालयों में गंदगी मिलने पर पर-250 अंक कटेंगे।लैंडफिल व एसटीपी साइट सेग्रीगेशन नहीं मिलने पर-700 अंक काटे जाएंगे।सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर -150 अंक काटे जाएंगे। सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के उपकरण नहीं होने पर 375 जबकि स्वच्छ वार्ड रैंकिंग गिरने पर-320 अंक काटे जाएंगे ।पटना नगर निगम प्रशासन और सिटीजन की ओर से इनोवेशन नहीं होने पर- 200 अंक काटे जाएंगे।स्वच्छता ऐप डाउनलोड, शिकायत नहीं करने,फीडबैक नहीं देने पर-550 अंक काटे जाएंगे। स्वच्छता की ब्रांडिंग में प्लास्टिक के उपयोग पर-25 अंक काटे जाएंगे। स्वच्छता के संबंध में ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाता है तो पटना नगर निगम को अधिक अंक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि पटना वासी स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लें और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button