
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर स्थित जामिया रहमानी खान काह में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुंगेर के सांसद साह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि एनडीए सिर्फ देश के सद्भाव को बिगाड़ने में लगी हुई है ।धार्मिक उन्माद को भड़का कर वोट लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं से नरेंद्र मोदी सरकार को कोई लेना देना नहीं है ।ये लोग देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं ।उन्होंने आह्वान किया कि सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को कायम रखें। उन्होंने कहा कि जनता अब नरेंद्र मोदी सरकार को समझ चुकी है ।कर्नाटक के चुनाव परिणाम यह दर्शाता है कि जनता ने नरेंद्र मोदी सरकार से मुख मोड़ लिया है ।मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारेगी। इस अवसर पर एमएलसी खालिद अनवर, जामे रहमानी खानकाह मुंगेर के हजरत मो फैसल रहमानी ,मेयर कुमकुम देवी ,डिप्टी मेयर खालिद जदयू मुंगेर के नगर अध्यक्ष गुड्डू राइन,सोनू,ज दयू नेता नवीन सिंह सहित अन्य थे