बिहार

जमालपुर में संतमत सत्संग के 49वें अधिवेशन को लेकर जनसम्पर्क

लालमोहन महाराज ,मुंगेर

अगामी दो एवं तीन मार्च को मुंगेर जिला संतमत सत्संग का 49वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रतनपुर ग्राम में होगा । उच्च अधिवेशन की सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला सचिव प्रमोद कुमार साह के संचालन में जनसंपर्क एवं बैठक का कार्यक्रम हुआ | जनसंपर्क अभियान बड़ी आशिकपूर, नया रामनगर, पाटम, रतनपुर इत्यादि क्षेत्रों में चला एवं बैठक रतनपुर ग्राम स्थित प्रस्तावित अधिवेशन स्थल पर हुई।

मौके पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि दो दिवसीय
अधिवेशन के संतमत के वर्तमान प्राचार्य पूज्यपाद महर्षि हरिनन्दन परमहंस जी महाराज के आलावा कुप्पाघाट आश्रम भागलपुर से दर्जनो साधू संतो का प्रवचन एवं दीक्षा का कार्यक्रम होगा|

सचिव प्रमोद कुमार साह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक प्रचार करने के उद्देश्य से इस बार सत्संग अधिवेशन रतनपुर ग्राम में करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे सतसंग, प्रवचन, भजन, गुरु कीर्तन, संतवाणी पाठ, रामायण पाठ, आरतीगान एवं सामुहिक भंडारा इत्यादि का कार्यक्रम होगा।

संयोजन स्वामी नित्यानंद बाबा ने कहा कि जिस धरती पर इस प्रकार का सत्संग अधिवशन आयोजित होती हो वहाँ की धरती धन्य धन्य हो जाती है। इस अधिवेशन में मुंगेर जिले के अलावा अन्य जिलों से करीब चालीस हजार सत्संगी भाग लेगें, जिनके ठहरने एवं भोजन भंडारा की निःशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जायेगी।

जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया एवं बुलबुल यादव ने कहा कि इस अधिवेशन में ऐतिहासिक उपस्थिति होने हेतु बिहार राज्य के प्रत्येक सत्संग आश्रम में जाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा एवं मुंगेर जिले के प्रत्येक प्रखण्ड में जनसम्पर्क अभियान जल्द ही चलाया जायेगा तथा उक्त अधिवेशन में आये हुए संतो से गुरु दीक्षा भजन भेद लेने हेतु अभी से योग्य एवं इच्छुक नये सतसंगियों की सूचि तैयार की जायेगी।

मौके पर प्रमोद कुमार शर्मा, नित्यानंद बाबा, रामाधीन बाबा, गुनानंद बाबा, शिवनारायण मंडल, सुदामा चौधरी, डा परमानंद मंडल, राजन कुमार चौरसिया, ओमप्रकाश पासवान, गोपाल चौधरी, बुलबुल यादव, गोपी यादव, सदानंद पुरी, सीताराम पासवान, बांके बिहारी, नवल किशोर सिंह, अर्जुन मंडल, विजय पासवान, रामनारायण मंडल, बालेश्वर यादव, रंजीत बाबा, बुटेश ठाकुर, राजेन्द्र चौधरी, सुदामा चौधरी, सिगेश्वर दास, रामोतार पंडित सहित दर्जनो गणमान्य सत्संगी मौजूद थे।

इस अवसर पर सत्संग प्रचार प्रसार में अमूल्य योगदान के लिए जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया एवं बुलबुल यादव सहित कई सत्संगी को अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं उत्साह वर्धन किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button