बिहार

धूमधाम से बांका में मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

के पी चौहान

बाँका । जिला में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लासपूर्ण बातावरण में मनाया गया। मंगलवार को अहले सुबह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, आरक्षी अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न चौक- चौराहे पर स्थापित ऐतिहासिक पुरूषों महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, वीर कुंवर सिंह, शहीद भगत सिंह के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात स्थानीय आर० एम० के० स्कूल के मैदान पर सुवह 9 बजे जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा मुख्य झंडोत्तोलन किया गया।


झंडोत्तोलन के पूर्व जिला पदाधिकारी ने आरक्षी अधीक्षक के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया। फिर परिचारी मनीष कुमार के नेतृत्व में सैप, बी. एम. पी., जिला पुलिस बल महिला- पुरूष, गृह रक्षा वाहिनी, एन. सी. सी., स्काउट के जवानो द्वारा सलामी के बीच डी एम अंशुल कुमार ने ध्वजारोहण किया।
जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा की धरती वीरों से पटी पड़ी है। खासकर पटना स्थित सात शहीदों में भी एक वीर शहीद शतीस कुमार झा बाँका सै ही ताल्लुक रखते हैं। वहीं परशुराम सिंह, शीतल सिंह, जागो शाही, पागो शाही, महेन्द्र गोप आदि अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को नाकों चने चबबाकर भागने को बाध्य कर दिया था। बाबजूद बाँकावासी काफी शांतिप्रिय हैं। यहाँ सरकार द्वारा विकास के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इस अवसर पर डी० डी० सी०, ए०डी०एम०, एस० डी० ओ०, डी० एस० पी० सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
वहीं व्यवहार न्यायालय में जिला जज निखलेश त्रिपाठी , जिला विधीज्ञ संघ में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश, अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, कारा विभाग में जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात आगंतुकों के मिठाइयाँ बांटी गई।
जबकी नगर परिषद पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह ने एम यू सी सी शिक्षण संस्थान, समुखिया मोड़ स्थित भवानी प्राइवेट आई टी आई संस्थान सहित अलिगंज मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा में ध्वजारोहण किया। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह आजादी हमें स्वतंत्रता आंदोलन के सपूतों के संघर्ष और बलिदानों से प्राप्त हुई है। हमारा दायित्व है कि देश में शांति और सौहार्द कायम रखने में हम अपनी भूमिका अदा करें और एक दूसरे से मिलजुलकर देश को उत्तरोत्तर उन्नति की ओर ले जाएँ। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य भवानी देवी, विश्वनाथ प्रसाद, निर्मल कुमार, जितेंद्र कुमार, राजिक राज, सुक्ला सर, गरिमा भारती, मिथुन कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button