धरहरा में प्रखंड प्रमुख ,थानाध्यक्ष, पंचायतों के मुखिया ने किया झंडोत्तोलन
ग्राम पंचायत राज बरियारपुर दक्षिणी में मुखिया भानुमति ने किया झंडोत्तोलन

लालमोहन महाराज, मुंगेर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड , धरहरा व बरियारपुर के विभिन्न पंचायतों में झंडोत्तोलन किया गया। धरहरा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख पल्लवी कुमारी , थाना में थानाध्यक्ष रोहित कुमार, वन विभाग कार्यालय में रेंजर जंग बहादुर राम ,श्री शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा में धरहरा अंचल अधिकारी पूजा कुमारी ,धरहरा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अविनाश कुमार ग्राम पंचायत राज बरियारपुर दक्षिणी में मुखिया भानुमति ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सह बिहार तैलिक साहू सभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ गुड्डू साह ने ग्राम वासियों सहित जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि समाज और देश हित में युवाओं और महिलाओं को आगे आना होगा ,तभी हमारा देश विकसित होगा। झंडोत्तोलन के बाद मुखिया भानुमति ने भी महिलाओं को समाज में बढ़ चढ़कर सभी कार्यों में हाथ बंंटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षित होगी तभी हमारा परिवार का समुचित विकास और देश का भला होगा ।धरहरा दक्षिणी पंचायत में मुखिया मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह ,अमारी में मुखिया अरुण साह ,बंगलवा की मुखिया करमी देवी ने झंडोत्तोलन किया और ग्रामीणों को ग्रामीणों के बीच मिठाइयां बांटी । इस अवसर पर बंगलवा मुखिया प्रतिनिधि परमानंद माझी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बी एस एन एल के मुख्यालय में उप महाप्रबंधक ( ऑप्शनल ) सुशील कुमार ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर बी एस एन एल के पदाधिकारी और कर्मचारी , फ्रेंचाइजी प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की अखंडता के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना है। वहीं मयन सहयोग फाउंडेशन मुंगेर के कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष भाव्या भारती ने झंडोतोलन किया और बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटी गई। इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव सहित संस्था के सदस्य उपस्थित थे।