धरहरा में धूमधाम से मनाया गया गणेशोत्सव
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा मेंं श्रीमती कनक सिंह चंदेल की स्मृति में बनाए गए विघ्नहर्ता गणपति मंदिर में गणेशोत्सव धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाया गया । धरहरा के प्राचीन काली मंदिर के समीप गणेश मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े। मंदिर के आसपास मेले जैसा नजारा था। वही देहात में भी कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
19 सितंबर से गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान भगवान गणेश के मंदिर की आकर्षक ढंग से सजावट की गई थी। धरहरा में 10 दिनों तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव कार्यक्रम में सोमवार को सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों ने विघ्नहर्ता गणपति मंदिर में आकर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं का मंदिर में पूजा अर्चना के लिए देर रात्रि तक तांता लगा रहा। भगवान गणेश की प्रतिमा का अभिषेक कर उसे बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। सोमवार की शाम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायक बजरंगी महंत ने देर रात तक श्रद्धालुओं को भजन संध्या में झूमने को मजबूर कर दिया। संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। जबकि मंदिर के पुजारी पंडित मृत्युंजय झा ,सुधीर झा,पूजा कमिटी के सदस्य राघव कुमार सिंह, पिंकू कुमार सिंह, कल्लू सिंह , संजीव सिंह,राजीव सिंह ,पंकज सिंह, सुमन कुमारी ने पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।