झारखंड राज्य से बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी को समाप्त करना है :काजल यादव
बोकारो । झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा काजल यादव, सदस्य सुनील कुमार वर्मा एवं आभा वीरेंद्र अंकिंचन का एक दिवसीय बोकारो जिला भ्रमण हेतु बोकारो सर्किट हाउस में पहुंचे। जहां जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण आयोग के राज्य अध्यक्षा काजल यादव ने कहा कि बोकारो जिला बाल संरक्षण पर सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य से बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी को समाप्त करना है, जिसमे सबों की भागीदारी अनिवार्य है।
बैठक से पूर्व जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास, संप्रेषण गृह एवं बाल गृह सहित सहयोग विलेज चास का निरीक्षण किया गया। उक्त तीनों संस्थानों में एसओपी का नियमानुसार पालन करते हुए निरीक्षण किया। साथ ही आयोग द्वारा उक्त तीनों संस्थानों की व्यवस्था की सराहना की गई। निरीक्षण के पश्चात सर्किट हाउस बोकारो में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमे समाज कल्याण विभाग के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा , शिक्षा विभाग की आरटीई की समीक्षा, बाल संरक्षण के कार्यों की समीक्षा की गई।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा ने बोकारो जिले में चलाए जा रहे, बाल संरक्षण के कार्यों को विस्तार से रखा एवं उनके द्वारा आगंतुक अध्यक्ष सहित सदस्यों को स्वागत गुलदस्ता भेंट कर की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शंकर रवानी, सदस्य प्रीति प्रसाद, रेणु रंजन, मो रजी अहमद, संस्थागत देख रेख पदाधिकारी सरिता कुमारी, एल पी ओ गोशुल अहमद, बाल गृह सहयोग विलेज के अधिक्षक ओम प्रकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।