पटना। जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण करे सभी विद्यार्थियों के लिए सत्र 2023-24 में बीटेक एवं बीएस प्रोग्राम में दाखिला लेने हेतु, भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान पटना (आई.आई. टी. पटना) 20 जून को सुबह 10:30 बजे से ओपन हाउस आयोजित करने जा रहा है। छात्र इस लिंक पर ओपन हाउस में शामिल हो सकते हैं:
shorturl.at/qsuwB
आई.आई.टी पटना के माननीय निदेशक, डीन, एसोशियट डीन, पी.आई.सी अंडर-गैजुएट, पी.आई.सी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, जेईई चेयरमैन, संस्थान के भूतपूर्व छात्र एवं छात्र-जिमखाना सदस्य भी इस आयोजित ओपन हाउस में उपस्थित रहेंगे।आई.आई.टी पटना में दाखिला हेतु संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर एंव समस्त दुविधाओं का हल इस आयोजित ओपन हाउस में दिया जाएगा।अभियांत्रिकी की विभिन्न शाखाओं का विश्लेषण कर, करियर की विविध विकल्पों की संपूर्ण जानकरी देकर, उत्तीर्ण छात्रों एवं उनके अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन करना ही ओपन हाउस का लक्ष्य है।साथ ही साथ, आई.आई.टी पटना के कोर्स, फीस, हॉस्टल व्यवस्था, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं प्लेसमेंट संबंधित सभी जानकरी देकर, छात्रों के मन की सभी शंकाएँ दूर की जाएंगी। यह ओपन हाउस, आई .आई.टी पटना को संपूर्ण रूप से जानने का सुनहरा अवसर है।