खगड़िया। खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबपुर कमाल खगड़िया होते मोटरसाइकिल से सुपौल जा रहे कुख्यात अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल पुलिस एसटीएफ ने एनएच 31 परमानंदपुर ढ़ाला के समीप धर दबोचा। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी हरकत और एन एच 31 परमानंदपुर ढ़ाला के समीप वाहन चेकिंग लगा दी।
मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल छोड़कर भाग रहे व्यक्ति को खदेर कर पकड़ा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान भागलपुर जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव के बोकू प्रसाद यादव के पुत्र अरविंद यादव के रूप में हुई । जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो डिक्की से डेढ़ सौ राउंड जिंदा कारतूस,7.65mm जिंदा कारतूस 100 चक्र 315 बोर की कारतूस 50 चक्र एक मोबाइल एवं मोटरसाइकिल संख्या बीआर 33 H 5834 बरामद हुआ।
इस छापामारी में एसटीएफ एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद थे।