बिहार

काली घाट पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम पटना बा हमार, चलीं भईया इनका चमकावे

पटना। काली घाट पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि स्वच्छता पर बल देने के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भी भाग ले ताकि पटना की स्वच्छता रैंकिंग बेहतर हो सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिवनारायण, लेखक अंशुमन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना वासियों को भाग लेने की अपील करते हुए डॉक्टर शिवनारायण ने कहा कि स्वच्छता के पास ही देवत्व का वास है। जिस तरह स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है उसी तरह स्वच्छ शहर में स्वच्छ नागरिक रहते हैं। घर साफ हो और शहर गंदा तो शहर के सारे नागरिक गंदे ही कहे जाएंगे। लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया। उन्होंने कहा कि हमें सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग घर पर ही कर लेना चाहिए और फिर सुबह जो स्वच्छता वाहन घर घर के पास से गुजरता है उसे सौंप देना चाहिए । लोक गायिका नीतू नवगीत ने सबसे बड़ा है गहना साफ रहना ओ भैया साफ रहना, उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना और घर घर अलख जगायेंगे स्वच्छ भारत बनेगा जैसे गीत गाए। नीतू नवगीत ने कहा कि शहर का हर बाशिंदा स्वच्छता का सिपाही है । कहीं से भी यदि कोई एक कड़ी टूट गई तो समझ है स्वच्छता का राज समाप्त हो गया। पटना नगर निगम द्वारा आयोजित इस गीत गीत संगीत संध्या में युवाओं ने भी खुलकर भागीदारी निभाई और शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। नीतू नवगीत ने पटना बा हमार, चलीं भईया इनका चमकावे गीत के माध्यम से भी सबको स्वच्छता का पाठ पढ़ाया । कार्यक्रम में राकेश कुमार ने हरमोनियम पर, प्रिंस कुमार ने पैड पर, बैंजो पर अशोक कुमार और ढोलक पर अनिरुद्ध कुमार ने लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया। नीतू नवगीत ने गंगा मां से जुड़े लोकगीतों के प्रस्तुति के माध्यम से गंगा नदी को भी साफ सुथरा रखने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button