
चुन्नु सिंह
भागलपुर : 09 फरवरी 2025
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेतागण एवं कार्यकर्ता गण आज जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में हवाई अड्डे पर एकत्रित हुए और बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के आगामी दौरे की तैयारियों की समीक्षा
जदयू जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक भव्य ‘किसान सम्मान समारोह’ का आयोजन करेंगे। इस समारोह में वे पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त जारी करेंगे। इसी कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी भागलपुर पहुंचे हैं और इसकी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर जदयू कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, आईटी सेल संयोजक रवीश रवि, जीत राणा, विकास कुमार, सचिन पाण्डेय, प्रो. सुमन यादव, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गोलू मंडल, छात्र उपाध्यक्ष पियूष सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, नेमतुल्लाह , सिकंदर, रिंटू चंद्रवंशी , सीपू मंडल , शालिनी साह, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, पार्थ कृष्ण, अभिनव कुमार समेत काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माननीय उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाई।