झारखण्ड
पुलिस जवानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के श्राद्ध कार्यक्रम शामिल हुए

बोकारो । दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने चंद्रपुरा के अलारगो पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पुलिस जवानों द्वारा दिया गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर विभिन्न महकमों के पदाधिकारियों सहित कई आला अफसर भी मौजूद थे।
दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के परिजनों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात भी की। और दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना भी दी।
उनके आगमन की सूचना से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। सुरक्षा के लिहाज से भी पूरे इलाके को चाक-चौबंद कर दिया गया था।