झारखण्ड

राजमहल पहाड़ मामले की सुनवाई होगी अब कोलकाता में 

दिल्ली एन०जी०टी० से केस ट्रांसफर हुआ कोलकाता एन०जी०टी० कोर्ट, 14 सितंबर को होनी है सुनवाई

चुन्नू सिंह

साहिबगंज (झारखंड) साहिबगंज जिले के राजमहल के ऐतिहासिक पहाड़ को बचाने व संवर्धन हेतु तथा अवैध खनन क्रशर व परिवहन पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा दायर याचिका संख्या ओ०ए० – 23/2017 की सुनवाई जो एन०जी०टी० प्रधान बेंच नई दिल्ली में चल रही थी उसकी सुनवाई अब एन०जी०टी० पूर्वी जोन कोलकाता में होगी। ये आदेश एन०जी०टी० प्रधान बेंच नई दिल्ली के चेयरपर्सन जस्टिस शिव कुमार सिंह, जुडिशियल मेंबर जस्टिस अरूण कुमार त्यागी व एक्सपर्ट मेंबर डा.संथिल वेल ने बीते दिनों पारित करते हुए कोलकाता एनजीटी में इसकी सुनवाई तिथि 14 सितंबर को निर्धारित की है।

कोलकाता एन०जी०टी० में इसकी सुनवाई जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.स्थलिकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरुण कुमार वर्मा की पीठ करेगी.अब सबकी नजरें 14 सितंबर को होने वाली सुनवाई पर टिक गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button