ए आई एक्ट रेलवे अप्रेंटिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान के पिता का निधन
राजनीतिज्ञों व समाजसेवियों ने जताया शोक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान के पिता और ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के जोनल वर्किंग प्रेसिडेंट मुंगेर जिले के जमालपुर वलीपुर निवासी 67 वर्षीय चांंदसी पासवान का आकस्मिक निधन हो गया। कोलकाता स्थित एक अस्पताल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह कई दशकों से ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन जमालपुर शाखा के सचिव पद को सुशोभित कर रहे थे।
काफी दिनों से अस्वस्थ रह रहे दिवंगत चांदसी पासवान को उनके पुत्र जय नंदन पासवान ,चंदन पासवान ,संजय पासवान, पुत्री रीना कुमारी ,रीता देवी सहित अन्य स्वजनों के द्वारा कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए डायलिसिस प्रक्रिया पूरी की । डायलिसिस के बाद चांदसी पासवान इंप्लाइज के हितों को लेकर जी एम की मीटिंग में भी गए । मीटिंग से वापस इलाज के लिए फिर कोलकाता पहुंचे । जहां उन्होंने अंतिम सांस ली । गुरुवार को दिवंगत चांदसी पासवान के पार्थिव शरीर का मुंगेर की पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में दाह संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जमालपुर राजद के नगर अध्यक्ष बमबम यादव, बजरंगी भाईजान, राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव ,राज गुप्ता ,रिजवान आलम, दिल नवाज, मो वसीम, मोनाजिर हसन, मो वसीम सहित सैकड़ो लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा चांद सी पासवान तेरा नाम रहेगा, चांद सी पासवान अमर रहे ,अमर रहे जैसे नारे लगाए । दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल जमालपुर शहर के बुद्धिजीवियों, राजनीतिज्ञों व समाजसेवियों ने दिवंगत चांदसी पासवान के प्रति गहरा शोक जताया। यह भी कहा कि चांदसी पासवान के द्वारा रेलवे एम्पलाइज व जमालपुर विधानसभा के नागरिकों के हितों को लेकर किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।