
चुन्नू सिंह
पटना। बिहार सरकार के लघु एवं जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज अचानक पटना के बेली रोड हड़ताली मोड़ स्थित ललित भवन में बिहार स्टेट हाउसिंग कोऑपरेटिव कार्यालय पहुंचे और हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष सह भागलपुर बांका से एमएलसी श्री विजय कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की । मंत्री जयंत राज आज तक हाउसिंग सोसाइटी के कार्यकाल को नही देखे थे ।
अचानक इच्छा हुई तो हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को कॉल लगा दिया और उनकी ऑफिस ,चैम्बर देखने की इक्षा जाहिर की ।हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने उन्हें तुरंत आने का न्योता दिया।
ललित भवन में हाल फिलहाल एक हनुमान जी की मंदिर भी स्थापित की गई थी । उसे भी देखने की मंत्री जी की काफी लालसा थी । बताया जाता है की लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज जी एवं बिहार – झारखंड हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष सह भागलपुर बांका के एमएलसी विजय कुमार सिंह वीर हनुमान बजरंग बली के बड़े भक्त हैं।
ललित भवन पहुंचने पर मंत्री जयंत राज ने पूरे कार्यालय और और चैंबर का घूम घूम कर देखा और सराहा। वहां उन्हें हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष सह एम.एल.सी. विजय कुमार सिंह और उनके कार्यालय कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया और साल देकर सम्मानित किया । हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज ने बैठ कर उनका हाल चाल लिया और उनसे किसी भी प्रकार का जरूरत पड़ने पर बेधड़क उनसे मिलने को कहा ।