
दानवीर भामाशाह जयंती समारोह सह शोभा यात्रा 22 अप्रैल
पटना । भामा शाह जयंती समारोह के संयोजक संजय गुप्ता ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को बिहार के सभी जिलों में दानवीर भामा शाह की जयंती मनायी जायेगी । दानवीर भामा शाह ने अपने वीरता एवं शौर्य के कारण सम्पूर्ण विश्व में अपने को स्थापित किया । महाराणा प्रताप के साथ हरेक परिस्थितियों में कदम से कदम मिलाकर चलकर भामा शाह ने इतिहास रचने का काम किया । दानवीर और लड़ाकू माने जाने वाले भामा शाह के जीवन से देश के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है ।
आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समारोह के संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि पटना में आगामी 22 अप्रैल को शोभा यात्रा के संयोजक भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन अभिषेक एवं मुकेश शाह को बनाया गया है तथा स्वागत के प्रभारी दीपक अग्रवाल, सतीश गुप्ता एवं अजय गुप्ता, कार्यक्रम स्थल के प्रभारी भीम साहू, गणेश कुमार, रथ प्रभारी-अजीत लाली, पंकज केशरी, महिला प्रभारी सरोज जायसवाल, क्रांति केशरी, मीडिया एवं सोशल के देवेन्द्र गुप्ता एवं विवेक वर्णवाल का जिम्मेवारी दी गयी है । शोभा यात्रा का मुख्या आकर्षण भामा शाह जी के रथ के आगे में महिलायें बाईक पर सवार होकर सर पर पगड़ी बांधकर एवं हाथों में तलवार लिए रहेंगी । बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलों के प्रभारी बनाये गये हैं ।