स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण करें: संजय कुमार सिंह
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में 74वां वन महोत्सव 2023 के मौके पर सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन प्रमंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी, नगर आयुक्त निखिल धनराज निपण्णीकर एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी गौरव ओझा द्वारा पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण के उपरांत आयुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। आज जिस प्रकार से आमजन गर्मी से परेशान हैं, उसके लिए कहीं न कहीं लगातार हो रहे वृक्षों की कटाई एक बहुत बड़ा कारण है। अतः हमें पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षण करने की आवश्यकता है, ताकि वृक्षों की कटाई से जो नुकसान हमें और हमारे पर्यावरण को हो रहा है उसकी भरपाई हो सके। वृक्षों की कटाई के कारण ही जहां बारिश सही से नहीं हो पा रही है, वहीं गर्मी भी बढ़ रही है। उन्होंने आमजनों से भी अपने क्षेत्रों और भू-भागों में पौधारोपण की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि वाणिकी योजना के तहत पौधारोपण से किसानों और आमजनों को बहुत फायदे हो सकते हैं।
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि वन प्रमंडल की ओर से आम जनों तथा किसानों को 10 रूपये प्रत्येक पौधे की दर से पौधा दिया जाता है, जबकि किसी भी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनके परिचय पत्र दिखाने पर दो पौधे मुफ्त दिए जाते हैं। यदि किसान तथा आमजन इस पौधे को खरीद कर अपने जमीन पर लगाते हैं और अगले तीन साल तक इसकी देख-रेख कर इसका संरक्षण करते हैं तो उस दस रूपये के पौधे की कीमत उन्हें 70 रूपये प्रति पौधे की दर से वापस किए जाते हैं। इस अनुसार किसानों को संरक्षित पौधे मुफ्त में मिल जाते हैं और फिर उससे जो फल या अन्य चीजों का उपज कर उससे वे एक अच्छी आमदनी का श्रोत बना सकते हैं। जरूरत है आमजनों तथा किसानों को जागरूक होने और इसकी महत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि यह काफी अच्छी योजना है, इसका लाभ उठाएं और खुद को आर्थिक रूप से सबल बनाएं।