भागलपुर
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक 29 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को एक अजीबोगरीब रेल यात्री देखने को मिला । रेल यात्री ट्रेन के कंपार्टमेंट में उसे बस घूर घूर कर देखे जा रहे थे । पर एसी में सवार उस यात्री से बात करने या पूछने की हिम्मत किसी ने नहीं उठाई क्यों की उसकी ठाट बाट और नई उमर को लेकर कोई उससे उलझना नही चाहा । बस उसी ट्रेन के किसी यात्री ने चुप चाप अपने मोबाइल कैमरे से उसकी फोटो ले ली ।
और भेज दी खुल्लम खुल्ला खबर के व्हाट्सएप नंबर पर । मामला 13072 जमालपुर ~ हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बताया गया है । हेलमेट वाले की पहचान तो नही हुई है । ना ही हम उसकी पहचान खोजने के लिए बहुत उत्साहित हैं । बस ये बताना चाहते है की जहां लोग मोटर साइकिल पर हेलमेट नहीं लगाते , चारपहिया वहां पर सीट बेल्ट लगाना अपनी तौहीन समझते हैं वहां ऐसे भी लोग हैं जो ट्रेन के यात्रा में भी हेलमेट लगाकर चलते हैं। पुरानी किदवंतियों को माने तो ये भी कहा जाता है की
“चमगादड़ भी रात को जब सोती है तो अपनी पैर ऊपर कर ही पेड़ पर लटकती है क्यों की उसे डर होती है की धरती कही उसके ऊपर गिर ना जाए” । खैर जो भी वायरल फोटो चर्चा का विषय बना हुवा है ।
#सजग रहें #सुरक्षित रहें #सावधानीपूर्वक #रेलयात्रा करें #रेलयात्रा #रेलयात्री