चुन्नु सिंह
साहिबगंज (झारखंड)
साहिबगंज जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने आज साहिबगंज पुलिस लाइन स्थिति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया । कार्यालय में उन्हें निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बुके देकर स्वागत किया और प्रभार सौंपा । इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के साहिबगंज सर्किट हाउस में पहुंचने पर मेजर अजीत कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अनुमंडल पुलिस पाधिकारियों ने नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को बुके देकर भी स्वागत किया।
कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के दौरान निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने अधिनस्थ पुलिस उपाधीक्षकों से नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह से परिचय कराया ।
मीडिया से बात करते हुए नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा की उन्हें जानकारी मिली है की उन्हे प्रभार दे कर जा रहे पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में जिले में बहुत अच्छा काम हुवा है और वो कोशिश करेंगे की उन कामों को आगे बढ़ाया जाए ।
इस अवसर पर सदर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार , सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की , राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी , मेजर अजीत कुमार चौबे , नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के अलावा बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार , बोरियो थाना प्रभारी पंकज कुमार बर्मा भी उपस्थित थे ।