साहिबगंज में धूमधाम से मनाई गई रवींद्र नाथ टैगोर की 82वीं पुण्यतिथि
साहित्य के आपार भंडार थे विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर
साहिबगंज । साहिबगंज में बुधवार को विश्वकवि रवींद्र नाथ टैगोर की 82वीं पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से सटे “ईस्टर्न रेलवे में यूनियन” में किया गया।
पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह में माल्यार्पण व शाम में माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित किया गया। साहिबगंज रेलवे स्टेशन के “स्टेशन प्रबंधक” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्टेशन प्रबंधक ने रवींद्र नाथ टैगोर के बारे में बताया कि वो साहित्य के आपार भंडार थे । कार्यक्रम में डॉ. रणजीत कुमार सिंह अध्यक्ष, सचिव हिमांशु शेखर गुहा, शंभू यादव, विप्लव राय चौधरी भी कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर के बारे में विस्तार से बताया ।
टैगोर विचार मंच साहिबगंज के द्वारा “ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन” कार्यालय मे आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में राजहंस पाठक, हिमांशु गुहा सचिव टैगोर विचार मंच, शंभू नाथ यादव सेवा निवृत शिक्षक,विप्लव राय चौधरी संयुक्त सचिव, चिरंजीत चटर्जी सचिव इयरस्टर्न रेलवे मेन्स कांग्रेस शाखा साहिबगंज, डॉ रणजीत कुमार सिंह अध्यक्ष टैगोर विचार मंच,श्यामलाल उरांव, विजय पांडे, अजेश कुमार, राजेश कुमार, इश्तियाक आलम, राकेश कुमार ,वीके पांडे आदि उपस्थित थे।