चुन्नु सिंह
राजमहल (झारखंड)
आज गुरुवार को साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल के “मॉडल कॉलेज राजमहल” में 62वां शिक्षक दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर महान दार्शनिक ~ विद्वान ~ शिक्षाविद भारतरत्न डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर उन्हे याद कर उन्हे श्रद्धांजलि भी दी गई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रणजीत कुमार सिंह प्राचार्य ,कॉमर्स के नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक डॉ रमजान अली, छात्र मानसी सिंह दीप्ति रूपेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। मानसी सिंह एवं दीप्ति ने मनमोहन नृत्य से सभी को मन मोह लिया । धावक रूपेश कुमार, नृत्य कलाकार मानसी सिंह दीप्ति को ट्राफी से सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के उद्देश्य एवं नागरिक सम्मान के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवनी उनके संघर्ष आदर्श शिक्षक जीवन को विस्तार से छात्र छात्राओं के बीच रखा और शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं से उनके बातों को जीवन में आत्मसात करने को कहा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से मोहन सिंह , सुमित कुमार साह , प्रकाश महतो , बबलू हेंब्रम , करमुू महतो , श्यामलाल उरांव , आदित्य कुमार ठाकुर आदि ने सहयोग किया । धन्यवाद ज्ञापन छात्रा तनु कुमारी ने की।