
चुन्नू सिंह
साहिबगंज (झारखंड)। शनिवार 19 अगस्त को शिबू सोरेन जनजातीय इंटर कॉलेज बोरियो में शासी निकाय की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता सचिव सह विधायक श्री लोबीन हेंब्रम ने की । बैठक में महाविद्यालय के विकास संबंधी तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा तथा निर्णय लिया गया ।
इस बैठक में जैक प्रतिनिधि डॉ. रणजीत कुमार सिंह, प्राचार्य कुलेश ठाकुर, TR शिक्षक प्रतिनिधि आदिल रसीद , शिक्षाविद गंगा प्रसाद भगत ने भी भाग लिया। बैठक के उपरांत डॉ रणजीत कुमार सिंह के सुझाव पर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शिबू सोरेन जनजातीय इंटर कालेज में वृक्षारोपण भी किया गया।