पटना। जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार में मद्य निषेध व निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मोतिहारी में जहरीली शराब के सेवन से आम लोगों की मृत्यु की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है, बिहार सरकार इस घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। जो भी शराब माफिया इस कुकृत्य में संलिप्त होगा उसपर अतिशीघ्र कठोरतम करवाई सुनिश्चित की जाएगी। मोतिहारी की घटना में पीड़ित परिवार के साथ बिहार सरकार मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपए की मुआवजे का ऐलान किया है।
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी लागू करने से समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है। मुख्यमंत्री के द्वारा लिया गया है यह ऐतिहासिक फैसला कई लोगों की जीवन बदलने में अहम भूमिका निभाई है। मंत्री सुनील कुमार ने आम लोगों से भी आग्रह करते हुए कहा कि शराब कारोबारियों के प्रति सरकार सख्त है और सभी लोगों को भी जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने हेतु सरकार की मदद करनी चाहिए। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा व पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
(