चुन्नु सिंह
साहिबगंज (झारखण्ड)
आज सोमवार एक अक्टूबर 2024 को “NCD Cell स्वास्थ्य समिति” साहिबगंज द्वारा विश्व वृद्ध दिवस का आयोजन “स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम” , धोबी झरना, साहिबगंज में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, डॉ. प्रो रणजीत कुमार सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. राजेश कुमार एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ. विजय कुमार ने वृद्धजनों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का महत्व बताया। उन्होंने सिविल सर्जन के हवाले से बताया कि हर महीने के तीसरे शनिवार को वृद्ध आश्रम में एनसीडी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया जाता है।
डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बुजुर्गों की नियमित स्वास्थ्य जांच, योग, मेडिटेशन और अन्य गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता का सम्मान करें और उन्हें अकेला न छोड़ें।
कार्यक्रम के अंत में, सिविल सर्जन ने वृद्ध जनों को कंबल देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डॉ. राजेश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में अमित कुमार (वित्तीय सलाहकार, एनसीडी सेल), पंकज पीटर सोरेन (डीपीए, एनसीडी सेल), राजीव कुमार पाल (सोशल वर्कर, एनटीसीपी), राजीव रंजन (कोऑर्डिनेटर, डीपीएमयू), संजय राम (फैमिली प्लानिंग काउंसलर, डीपीसी), संदीप कुमार और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।