बिहार

विपक्षी सांसदों का निलंबन देश के अघोषित आपातकाल का प्रमाण : सपा

समस्याओं को लेकर जेल भरने सड़क पर उतरे सपाई गिरफ्तार करने से पीछे हटा प्रशासन

लालमोहन महाराज, मुंगेर

विपक्षी सांसदों का निलंबन, कृषि को उद्योग का दर्जा एवं जिले के ज्वलंत समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान दिवस पर जेल भरो आंदोलन को लेकर सड़क पर उतरे और सरकार व जिला प्रशासन का जम कर विरोध किया।

जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो सपाई मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर से प्रदर्शन करते हुए जिले के मुख्य मार्गों पर केंद्र व राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध गगनभेदी नारे लगाते हुए जिला समाहरणालय की ओर कूूच किए। समाहरणालय पहुंचते ही सपा ई को पुलिस ने रोकने की कोशिश की ।जिसके उपरांत पुलिस और सपाईयों में तीखी नोंक-झोंक हुई और प्रशासन सपाईयों को गिरफ्तार करने से पीछे हट गई। इस दौरान सपाई विपक्षी सांसदों का निलंबन वापस लो ,लोकतंत्र की हत्या बंद करो व कृषि को उद्योग का दर्जा दो, किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह अमर रहे, दम है कितना दमन में तेरे देख रहे हैं देखेंगे आदि नारे लगाए ।

मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्षी सांसदों का निलंबन कर देश में चल रहे अघोषित आपातकाल पर मोहर लगा दिया वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आम जन के शोषण की खुली छूट दे ,पूरे राज्य को अराजकता में झोंक दिया है। जिला समाहरणालय से लेकर अंचल कार्यालय में खुलेआम लूट मची है। पुलिस सड़कों पर तांडव कर रही है। ऐसी सरकार के विरुद्ध हम सपाईयों का आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि जिले में बासगीत पर्चा, दलित बस्ती में सड़क निर्माण, किसानों के फसलों का मुआवजा, बढ़ते अपराध ,प्रशासनिक व पुलिसिया बर्बरता, सदर अस्पताल की कुव्यवस्था ,निजी नर्सिंग होम द्वारा मानव जीवन के व्यापार जैसे ज्वलंत समस्याओं पर सरकार और जिला प्रशासन कुंभकरण निद्रा में किसान नौजवान त्रस्त है।ऐसी सरकार के विरुद्ध हमारी लड़ाई जारी है और जारी रहेगी ।

प्रर्दशंन के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने जिला पदाधिकारी को15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जो राष्ट्रपति के नाम था। जिसमें विपक्षी सांसदों का निलंबन वापस , कृषि को उद्योग का दर्जा, भूमिहीन को बासगीत पर्चा देने, गांधी टोला में सड़क निर्माण ,जिले में बढ़ते अपराध ,किसानों के नष्ट हुए फसल का मुआवजा ,भ्रष्ट सीओ की बर्खास्तगी ,सदर अस्पताल में विशेष चिकित्सकों की नियुक्ति , नगर निगम एवं नगर परिषद में चल रहे गोरख धंधे की जांच आदि मांग शामिल थी ।

प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष रामनाथ राय ,महासचिव मिथिलेश यादव, युवजन सभा अध्यक्ष मो मास अनवर, महिला सभा अध्यक्ष रंजन अराफ़ात ,जिला सचिव नकुल यादव , सुधीर यादव ,मुंगेर नगर अध्यक्ष मो आजम, धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव ,जमालपुर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति, सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल ,वरिष्ठ नेता सुरेश यादव ,गणेश पोद्दार, संजय यादव, डॉ सुधीर गुप्ता, सुनील साहू ,मनीष यादव, गोपाल वर्मा ,जितेंद्र यादव, शंभू शंकर ,सजीवन यादव, वीरेंद्र दास ,मथुरी यादव ,रूपेश कुमार ,छोटू, कुमार प्रभाकर सत्यजीत पासवान, दिनेश साहू हिमांशु कुमार, राजीव पटवा ,चन्दर यादव ,छडपन मंडल,विजय सिंह डब्लू यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button