विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल विक्रमशिला के सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार का विवादों के बाद तबादला , कनीय अभियंता पीरपैंती का भी तबादला
इसी 13 दिसंबर को शादीपुर में छापामारी के क्रम में महिला ने सहायक अभियंता सहित छापामारी टीम पर छेड़ने का लगाया था आरोप , महिला ने छेड़खानी की तो विद्युत विभाग ने चोरी की दर्ज कराई है मुकदमा
भागलपुर
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति अंचल ,भागलपुर के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल विक्रमशिला के सहायक अभियंता
अरविंद कुमार का पिछले दिनों हुवे विवाद के बाद तबादला हो गया है । उनका तबादला सूर्यगढ़ा किया गया है । सहायक अभियंता अरविंद कुमार इस क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से लगातार पदस्थापित थे । क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि लंबे समय से पदस्थापित होने के वजह से क्षेत्र में उनकी मनमानी और मनमर्जी चलती थी । बिना चढ़ावा का उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं होता था । अपनी हित के आगे सरकार के राजस्व को भी निरंतर क्षति पहुंचाई जा रही थी । विद्युत चोरी की मामले पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई न कर मामले को बाहर ही बाहर रफा दफा कर दिया जाता था । इसी क्रम में 13 दिसंबर 2023 को पीरपैंती थाना क्षेत्र के शादीपुर ग्राम में ग्रामीण और विद्युत विभाग के टीम के बीच विवाद की खबरें आई थी । विद्युत विभाग ने चार लोगों पर विद्युत चोरी की आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, वही उसी ग्राम की एक महिला द्वारा विद्युत विभाग के टीम पर छापामारी के आड़ में घर में घुस कर छेड़खानी की मुकदमा दर्ज कराई थी। दोनो ओर से काउंटर मुकदमा दर्ज कराया गया है । चर्चा है की इसी आलोक में सहायक अभियंता की तबादला हुई है । इधर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत विभाग सहित विजिलेंस और आर्थिक अपराध इकाई को भी पत्र भेजकर सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार के कार्यकाल की जांच की मांग की है । ये भी खबर बाहर निकल कर आ रही है की महिलाओं से छेड़खानी की बात विभाग के एमडी तक पहुंची है , और एमडी इस पर कड़ी कार्यवाही करने के मूड में हैं ।