होम
राष्ट्रीय खेल दिवस पर शादीपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
पीरपैंती ( भागलपुर )
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यान चंद्र की याद में पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत सादीपुर गांव में खेल प्रेमियों के द्वारा कबड्डी मैच का प्रतियोगिता किया गया। जिसमे सादीपुर ने हरिसपुर को हरा कर 18- 12 अंक से मैच में विजयी रही । प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर ज्योति और बेस्ट कैचर का खिताब निधि को दिया गया , वही प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सुमेश कुमार और निशु ने किया।
