मोटरसाइकिल सहित बाइक सवार बाढ़ के तेज बहाव पानी में डूब हुआ लापता
– घटना की जांच में जुटी पुलिस
– ग्रामीणों व गोताखोर के सहयोग से मिली बाइक, युवक अबतक लापता
– युवक पत्नी से मिलने जा रहा था ससुराल हुआ घटना का शिकार
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती(भागलपुर)। एकचारी थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर पंचायत के सिमाना चट्टैया मार्ग पर नाला पार करते समय अनियंत्रित होकर नाले में गिर पड़ा। नाले में बाढ़ के तेज बहाव पानी की धार में बाइक सहित युवक डूब गया है। वही घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने नाले के पानी में काफी खोजबीन की लेकिन अबतक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विगत शुक्रवार की रात करीब नौ बजे युवक बाइक को लेकर नाला पार कर अपने ससुराल बकिया दियारा की ओर जा रहा था। लापता बाइक सवार बाराहाट निवासी मो. शहीद के 24 बर्षीय पुत्र मो. मिस्टर बताया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणो और गोताखोरो के लाख कोशिश के बावजूद लापता मो. मिस्टर व बाइक का पता नहीं कर पायी है। वही काफी अथक प्रयास के बाद गोताखोरों ने डूबी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है लेकिन बाइक सवार मो. मिस्टर का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि मो. मिस्टर की शादी बकिया दियारा के सुल्लो मियां की बेटी के साथ के करीब 2 महीना पूर्व हुई थी। मो. मिस्टर अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल जा रहा था।वही घटना स्थल पर एकचारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार अपने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर घटना की जांच में जुटी हुई हैं, वही पुलिस द्वारा ग्रामीणों व गोताखोरों के सहयोग लेकर बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है। उक्त घटना से मो.सुल्लो मियां के घर पर मातम का माहौल बना हुआ है।



