बांका ।अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में बुधवार की देर रात गांव के ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सदानंद दास (40) की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उनका गांव के ही अनिल दास से दो-तीन कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा है। बुधवार को अनिल दास के घर में उसके भतीजे बिट्टू की शादी थी। शादी के बहाने अनिल के पुत्र राहुल दास एवं गांव के ही बिनोद दास के पुत्र ढोढिया ने सदानंद को उनके घर से बुलाकर अपने घर की ओर ले गए तथा वहां बज रहे डीजे की आड़ में उनके सीने में गोली मार दी। थोड़ी देर बाद ही गांव में यह बात काफी तेजी से फैल गई।
उन्हें जब इस बात की सूचना मिली तो वह दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि उनके पति गोली लगने की पीड़ा से तड़प रहे हैं। उनके परिजन भी वहां पहुंच गए तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा घायल को उठा कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया लेकिन अस्पताल आने के पूर्व रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉ गौरव कुमार ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात तक पुलिस अस्पताल में डटी हुई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।