मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांकेतिक रूप से पांच एएनएम को सौंपा ई-स्कूटी
बोकारो । रांची के नामकुम्भ में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के पांच ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) को सांकेतिक रूप से इलेक्ट्रिक (ई) स्कूटी सौंपा। इससे ग्रामीण/दूरगम क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में एएनएम को सहूलियत होगी।
उल्लेखनीय हो कि, उपायुक्त कुलदीप चौधरी के पहल पर सीसीएल ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत कुल 107 ई-स्कूटी उपलब्ध कराया है। जिन्हें जिले के दूरस्त/ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत एएनएम को उपलब्ध कराया जाना है। मुख्यमंत्री द्वारा आज सांकेतिक रूप से जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राधानगर चास की एएनएम समिना खातुन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घाटीयाली चास की एएनएम विनीता लकड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुपरा की एएनएम गीता कुमारी/सरिता पुर्ति एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कालापत्थर चास की एएनएम मीरा कुमारी को ई- स्कूटी सौंपा गया। शेष एएनएम को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला स्तर पर ई-स्कूटी वितरित किया जाएगा। जिले से उक्त कार्यक्रम में सीएसआर के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार शामिल हुये।