लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित संदलपुर मंगरा पोखर के पास वॉलीबॉल मैदान में विश्वजीत के पुत्र दिल जीत के जन्मदिवस के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल का मैच शुरू होते ही पहला सेट मुंगेर वॉलीबॉल टीम ने आसानी से जीत लिया। दूसरा सेट रेड बुल ने जीता ।तीसरा सेट का फाइनल मुंगेर बॉलीबाल ने रेड बुल को 4 पॉइंट से पराजित कर मैच जीत लिया, हालांकि दोनों टीमों के द्वारा काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया ।मैच की समाप्ति के बाद विश्वजीत यादव ने कहा कि जन्मदिन पर पार्टी के बजाय खेल का आयोजन बेहतर होता है । इस मौके पर सामाजिक कार्यों को भी किया जाना चाहिए। मेरे पुत्र बचपन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आमिर उल इस्लाम ने कहा कि विश्वजीत यादव के द्वारा पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर वॉलीबॉल के अलावा पौधारोपण और जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया जाना काबिले तारीफ है।