
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर के नौवागढ़ी स्थित पीएनबी शाखा से विगत सोमवार को पेंशन निकासी कर बाजार जाने के क्रम में लुटेरों के शिकार हुए राजस्व कर्मी के 30 हजार रुपए लूटने की योजना लुटेरों ने बैंक में ही बनाई थी। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि पेंशन धारी बोचाही निवासी रिटायर्ड राजस्व कर्मी राज किशोर दास से जबरदस्ती 30हजार रूपए लूट लिए जाने के बाद बैंक के सीसीटीवी को खंगालने और काफी छानबीन किए जाने के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने आखिरकार कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों के स्पष्ट चेहरे नहीं दिखने की स्थिति में दुबारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज को देखा है। जिसमें लुटेरे पेंशन भोगी राजकिशोर दास की रेकी करते स्पष्ट नजर आ रहे हैं । रेकी करने के बाद लुटेरो के द्वारा फुटेज में लूटने की योजना बनाते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने लुटेरों के स्पष्ट चेहरे दिख जाने के बाद नाम और पता लगाने के लिए एडीःचोटी एक कर दी है । संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही लुटेरों के नाम और पते एकत्र कर शीघ्र ही लूटी गई 30हजार की पेंशन राशि बरामद कर लिया जाएगा। इसके बाद लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी । बहरहाल जो भी हो बराबर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का भय स्थानीय लोगों ,पेंशनभोगी व बैंक के ग्राहकों के चेहरे पर लुटेरों का खौफ साफ साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही है कोई कह रहा है कि बैंक से पैसा निकालना खतरे से खाली नहीं है । कोई कह रहा है बैंक में आने जाने वाले ग्राहक व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जाए । वही इस संबंध में एएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष परिचय कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और पता चलते ही शीघ्र इस कांड का खुलासा किया जाएगा।