लालमोहन महाराज, मुंगेर
मनेर विधायक सह बिहार विधानसभा प्राकलन समिति के सभापति भाई वीरेंद्र का जमालपुर के जुबली वेल चौक पर राजद नेताओं ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत करते हुए राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष एवं जमालपुर नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने क्षेत्र की जनता की मांगों को भाई बिरेंद्र के समक्ष रखा । प्राकलन समिति के सभापति भाई बिरेंद्र ने कहा कि मुंगेर सर्किट हाउस में प्राक्कलन समिति का मीटिंग करने के लिए आए हुए थे ।व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत यादव के आग्रह पर जमालपुर घूमने चले आए हैं।वहीं इस अवसर पर श्रीकांत यादव ने आभार प्रकट करते हुए भाई बिरेंद्र से कहा कि अभी हमारी सरकार है इसलिए विभिन्न समस्याओं को आप देख लीजिए ।इस पर राजेश रमण राजू और बमबम यादव ने जमालपुर से जुड़ी विकास की बातों को उनके सामने रखा ।उन्होंने कहा कि ऋषि कुंड,कोल काली, यमला काली मंदिर, राधा कृष्ण बलराम मंदिर ईस्ट कॉलोनी नहर, सीता कुंड, कष्ट हरनी घाट, चंडी स्थान को सजाने और संवारने की जरूरत है ,जिससे कि पर्यटक लोग यहां आएंगे और आवागमन होने पर यहां का बाजार और रोजगार दोनों बढ़ेगा। जमालपुर पहाड़ी बंद हो जाने के बाद यहां बहुत ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं। जमालपुर के जुबली वेल से नीचे वाले रोड होते हुए केशवपुर फुल्का तक का रोड बनाना बहुत ही अनिवार्य है ,क्योंकि यह सड़क पिछले 15 सालों से नहीं बना है। बहुत जगह रोड अच्छा भी था तो बुडको और जिंदल कंपनी ने बर्बाद कर दिया है। जुुबली वेल जमालपुर से लेकर साफियाबाद तक रोड के दोनों ओर बड़ी नाली बननी है जो कि 15 सालों से सिर्फ सुनने को मिल रहा है ।अभी तक नहीं बना है। उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पूरे जमालपुर नगर परिषद में एक भी महिला शौचालय नहीं है। एक भी पार्क व स्टेडियम नहीं है ।बच्चों को खेलने के लिए एक भी फील्ड नहीं है। मौके पर राकेश चौधरी ,मंटू यादव प्रतिमा चौरसिया, मंतोष कुमार, विमल कुमार, लालू कुमार यादव, सनी पासवान सहित अन्य थे