मुंगेर में परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम ने की बैठक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
अगामी 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग के तहत होने वाले प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा को सफलतापूर्ण कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक/ जोनल/सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ ब्रिफिंग बैठक संपन्न हुई। ज़िलाधिकारी ने कहा कि उच्चतम स्तर की सतर्कता एवं निगरानी रखते हुए स्वच्छ, शांतिपूर्ण एव कदाचारमुक्त रूप में इस परीक्षा को सम्पन्न कराया जाना है। परीक्षा संचालन एव विधि व्यवस्था कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी अलर्ट मोड में रहकर इसे सुनिश्चित कराएंगे। बिहार लोक सेवा आयोग से परीक्षा संचालन कार्य हेतु दिए गए निर्देशों से पुनः अवगत कराते हुए परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप में सम्पन्न कराने के लिये संवेदनशील है। प्रभारी सचिव महोदय के द्वारा यहाँ उपस्थित रह कर परीक्षा संचालन का अनुश्रवण एव पर्यवेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर चूक अथवा कोताही अक्षम्य होगी।