मुंगेर में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर डी एम व एस पी ने की शांति समिति की बैठक
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर स्थित संग्रहालय सभागार में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि तीनों पर्व को आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ मनाएं।
उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारी ही पटाखे बचेंगे और नियमानुसार निर्धारित समय पर पटाखे को ही छोड़ेंगे। उन्होंने विसर्जन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से मूर्ति विसर्जन का रूट और समय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें।
श्री सिंह ने काली पूजा समिति के सदस्यों से स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। शांति समिति के सदस्यों ने डीएम व एस पी से कब्रिस्तान की घेराबंदी में आ रही परेशानियों को शीघ्र दूर करने की मांग की। डीएम ने इस पर शीघ्र कार्रवाई करने के अलावे पूजा के दौरान बैरिकेडिंग करने व गोताखोर की तैनाती से संबंधित आवश्यक निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया। वही गांव एवं शहर में साफ-सफाई करने, छठ घाटों की सफाई करने तथा प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्य सह जाप के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रूमी ,राजीव नयन, राजीव कुमार, पहचान लाइव फाउंडेशन की संस्थापक अफसाना परवीन , जफर अहमद, विभांशु निराला ,जमालपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम यादव , चैंबर ऑफ़ कॉमर्स मुंगेर के रवि शंकर कुमार सहित अन्य सदस्यों ने जिला प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधा संबंधित व्यवस्था सुदृढ़ करने, मुंगेर में महामारी का रूप ले रही डेंगू बीमारी पर लगाम लगाने, जर्जर सड़क को ठीक करने ,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। वहीं छठ पर्व के दौरान अर्घ्य अर्पित करने को लेकर डाला ले जाने में उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया ।
शांति समिति के सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह व एस पी जे जे रेड्डी ने सदस्यों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है । बैठक में उपस्थित मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी, उपमेयर मो खालिद हुसैन से भी सदस्यों ने शहर को स्वच्छ रखने, घाटों पर उचित व्यवस्था करने की मांंग की। एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि मेला के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोग किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। मेला के दरम्यान विशेष गश्ती अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में काली पूजा एवं छठ पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया। शिक्षक सह समाज सेवी अभय कुमार ने अंबे चौक से कोणार्क मोड तक जर्जर सड़क पर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर डीएफओ गौरव कुमार ओझा, एडीएम मनोज कुमार, नगर आयुक्त निखिल धनराज , एसडीएम संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे , धरहरा थानाध्यक्ष अभय कांत चंदा, बरियारपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, मुंगेर महिला थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा, सफिया सराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर, हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार,लडैयाटाँङ थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, नया रामनगर थाना अध्यक्ष कौशल कुमार सहित अन्य थे।