मास्टर वालंटियर्स को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दी प्रशिक्षण
उर्मिला, बोकारो । समाहरणालय सभागार में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वालंटियर्स को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व इससे होने वाले घातक परिणामों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अभिनीत कुमार सूरज ने की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर वालंटियर्स को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अभिनीत कुमार सूरज ने कहा कि युवा पीढ़ी में सामाजिक जागरूकता अत्यन्त अनिवार्य है, तभी राज्य और देश प्रगतिशील होगा। आमजनों के हित के लिए नशे को जड़ से उखाड़ना होगा तभी राज्य और देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।
इस मौके पर बतौर प्रशिक्षक हबीब रेहान ने कहा कि नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, चरस, कोकिन, तम्बाकू, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं का उपयोग किया जा रहा है। इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को सामाजिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचती है। उन्होंने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से दी।
प्रशिक्षण में बताई गई बातों से समाज के लोगों को जागरूक करने एवं किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित/प्रोत्साहित करने को लेकर मास्टर वालंटियर्स को सीख दी गई।
इस अवसर पर राज्य समन्वयक नदीम, मनोज कुमार,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न प्रखंडों के मास्टर वालंटियर्स आदि मौजूद रहे।