झारखण्ड
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार की बैठक
बोकारो। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला परिवहन कार्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर अतिक्रमण हटाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्य सड़क के दोनों तरफ गलत दिशा में खड़े भारी वाहनों को मुख्य सड़क से हटाने को लेकर किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात के साथ समन्वय बनाकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीसीआर वैन के माध्यम से लोगों को मुख्य सड़क पर गाड़ी पार्क नहीं करने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। मौके पर चास नगर निगम, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री पूनम मिंज एवं संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे।