होम

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ जोश और उमंग से मना रहा है बलदेव तिवारी आदर्श मध्य विद्यालय , कामतटोला .. लगातार तीन दिनों तक जागरुकता रैली निकाली

पीरपैंती ( भागलपुर) पीरपैंती  प्रखण्ड के बलदेव तिवारी आदर्श मध्य विद्यालय, कामतटोला, पीरपैंती, भागलपुर बिहार में तीन दिनों से चले आ रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन बड़ा ही धूमधाम से हुआ। बताते चलें कि पूरा भारतवर्ष स्वतंत्रता दिवस की पचहत्तरवीं वर्षगांठ जोश और उमंग से मना रहा है। जिसमें हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य से बलदेव तिवारी आदर्श मध्य विद्यालय, कामतटोला के द्वारा लगातार तीन दिनों तक इसके लिए जागरुकता रैली निकाली गई। किंतु 15अगस्त को विद्यालय में विशेष चहल-पहल थी। बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। 15 अगस्त की प्रभातफेरी में तो उत्साह इतना था कि बच्चों ने बारिश का भी प्रवाह नहीं किया। प्रधानाध्यापक अम्बिका प्रसाद मंडल ने ध्वजारोहण किया। कोविड -19 के बढ़ते कुप्रभाव के कारण बिहार सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनाही थी। इसीलिए संक्षिप्त रूप से सावधानी बरतते हुए बाल संसद के प्रधानमंत्री देवकुमार मंडल, उपप्रधानमंत्री स्वीटी कुमारी, अभिभावक आशीष कुमार, बोलोबम, ओमराम, हेगुरु, तनु कुमारी, आयुषी कुमारी द्वय, स्नेहा कुमारी, शिक्षिका डौली कुमारी, शिक्षक अशोक कुमार राम, शिवनाथ रविदास और प्रधानाध्यापक अम्बिका प्रसाद मंडल ने अपने अपने क्रांतिकारी विचारों को व्यक्त किए। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव अभिभावकगण, रसोईया दीदी रीता रानी, आशा देवी, सुशीला देवी, नेवा देवी, सुनीता देवी, शिक्षक उपेंद्र प्रसाद मंडल, उमेश कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, बबिता कुमारी, मीरा कुमारी भी मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिवनाथ रविदास कर रहे थे। वहीं बिहार सरकार की ओर से ग्राम पंचायत श्रीमतपुर हुजूरनगर के सामुदायिक भवन,कामतटोला में नोडल पदाधिकारी सुनैना कुमारी, अधिवक्ता प्रमोद दास, वार्ड मेंबर विनोद रजक, सरपंच के उपविजेता अनिल कुमार उजाला, स्वयं सहायता समूह और जीविका दीदी की आरपी नूतन कुमारी, विकास मित्र अशोक रजक, बलदेव तिवारी आदर्श मध्य विद्यालय, कामतटोला के सबसे पुराने और अनुभवी शिक्षक शिवनाथ रविदास की उपस्थिति में श्रीमती ललिता देवी ने ध्वजारोहण किया।पंचायत के विभिन्न स्कूलों सहित पंचायत भवन कालीप्रसाद, मारुति चौक, अम्बेडकर मार्ग, विकास निवास विनोबाटोला में भी लोगों ने धूमधाम से तिरंगा फहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button