भागलपुर
भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने अपने संसदीय क्षेत्र के कहलगांव अनुमंडल का अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है । इसकी पत्र आज उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को भेजकर सूचना दी है । सांसद अजय मंडल ने कीर्तनियां के पूर्व मुखिया और वर्तमान में प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष और भागलपुर जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झूंपा सिंह को बनाया है । झुंपा सिंह कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती प्रखंड के अम्मापाली ग्राम के निवासी हैं । झुंपा सिंह वर्ष 2011 से 2016 तक कीर्तनियां के मुखिया रहे हैं । महिला सीट होने के बाद अपनी माताजी शिवकुमारी देवी को वर्ष 2016 में चुनाव लड़ाया । झुंपा सिंह की माता जी वर्ष 2016 और 2021 में लगातार मुखिया पद पर विजयी हुई । इस तरीकें से झुंपा सिंह का अपने पंचायत में लगातार तीसरी बार सीधे आमने सामने दो प्रत्याशियों की लड़ाई में भारी बहुमत से जीत हुई । झुंपा सिंह पिछले लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 से हीं अजय मंडल के साथ जुड़े । वो गुटबाजी से दूर रहे और जो भी एनडीए प्रत्याशी मैदान में आया उसके लिए काम किया । पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में में भी जमकर एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए । सांसद अजय मंडल द्वारा झुंपा सिंह को अनुमंडल प्रतिनिधि बनाया जाना सांसद के चुनाव में मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं के प्रति विश्वास दर्शाता है । सांसद ने पत्र में अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ सभी विभाग और उनके पदाधिकारियों को सूचित करने को भी कहा है । इसकी प्रतिलिपि भागलपुर के जिलाधिकारी को भी भेजी गई है । सांसद अजय मंडल द्वारा झुंपा सिंह को अनुमंडल प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा की वह सांसद के विकास कार्य को आगे बढ़ाने में एक ईमानदार सिपाही की तरह काम करेंगे और जनहित में ज्यादा से ज्यादा लोगों का काम हो उनके सांसद का विकास के क्षेत्र में और नाम हो इसके लिए भरपूर मेहनत करेंगे । उन्होंने सांसद अजय मंडल का विश्वास और प्रेम जताने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। झुंपा सिंह पूर्व में एमएलसी प्रतिनिधि , जिला जदयू के उपाध्यक्ष और प्रखंड बीस सूत्री सदस्य भी रह चुके हैं ।