बिहारराजनीति

बिहार सरकार भी 6 अप्रैल को मनाएं निषाद राज गुहा की जयंती:मुकेश निषाद

•निषाद राज गुहा की जयंती पर होगी नई पार्टी की घोषणा : मुकेश निषाद
•जाति विशेष पर काम न कर सबके लिए कार्य करेगी नई सामाजिक पार्टी
पटना। रेड वेलवेट, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना में निषाद सेना (नोनिया बिंद) के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मल्लाह,निषाद और पासी समाज के बड़े नेता शामिल होकर और अपनी बातों को रखीं। प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य 6 अप्रैल को भगवान श्रीराम के परम मित्र निषाद राज गुहा की जयंती को राज्य सरकार मनाएं को लेकर थी। मुकेश निषाद ने 6 अप्रैल को ही नई राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की जिसका उद्देश्य बिहार की राजनीति में अति पिछड़ी जनजाति के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराना होगा। यह पार्टी किसी जाति विशेष पर काम न करके सभी जाति के लोगों को साथ लेकर चलेगी। हम अपने संघटन को मंजबूत करने के लिए पश्चिम चंपारण से आशीर्वाद यात्रा को शुरूआत करते पार्टी को समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाएंगे। इसके अलावे मुकेश निषाद ने यह भी कहा कि जो भी राजनीतिक दल हमें उचित सम्मान एवं प्रतिनिधित्व देगा हम हमेशा उनके साथ रहेंगे। हम जो भी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे उसको भी समाज में भागीदारी मिलनी चाहिए और हम चाहेंगे की विधानसभा के साथ- साथ लोकसभा में भी हमारी पार्टी उभर कर अच्छा काम करेगी। कार्यक्रम में मुकेश निषाद के अलावे इंजीनियर प्रेम चौधरी, हरेराम महतो, लाल बाबू पंडित सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button